बीएसआरटीसी और अभीबस ने 108 से अधिक मार्गों पर अपने ग्राहकों के लिये टिकटिंग सेवाओं की शुरूआत करने के लिये एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किये हैं, जिनमें अक्सर व्यस्त रहने वाले व्यवसाय, कार्य, पर्यटन, तीर्थ और शैक्षणिक गंतव्य हैं। यह मार्ग दिल्ली, आगरा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, गाजियाबाद, बोध गया, औरंगाबाद (बिहार), वाराणसी, नवादा, बिहार शरीफ, पूर्णिया, आदि गंतव्यों को कवर करेंगे। ग्राहक अपनी जरूरत के मुताबिक स्लीपरध् नॉन-स्लीपर, एसीध् नॉन एसी बसें बुक करा सकते हैं।
इस गठबंधन पर टिप्पणी करते हुए अभीबस के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री रोहित शर्मा ने कहा, ''अभीबस ने प्रौद्योगिकी और प्रक्रियाओं में खूब निवेश किया है, ताकि ऑनलाइन बस सेवाओं की विश्वसनीय आपूर्ति सुनिश्चित हो सके। लाखों ग्राहकों ने बस टिकटिंग के लिये अभीबस पर उच्च स्तर का विश्वास जताया है। इसका प्रमुख कारण है सूचना और मूल्य में पारदर्शिता के साथ विश्वसनीयता की पेशकश, बुकिंग की सरलता और सुविधा, मार्गों का विस्तार और सबसे महत्वपूर्ण, एक बड़े ग्राहक सहयोग दल तक पहुँच, जो जरूरत पड़ने पर उपलब्ध होता है, ताकि उनका यात्रा अनुभव सुगम और बाधारहित हो। बीएसआरटीसी के साथ हमारा गठबंधन हमें इन मार्गों तक रणनीतिक पहुँच देता है और इन मार्गों पर यात्रा करने वाले ग्राहकों को अभीबस चुनने के बेशुमार लाभ मिलेंगे और हमारे द्वारा दिए जाने वाले अनुभव का तो आनंद ही कुछ और है।''यात्रा अनुभव को और समृद्ध बनाने के लिये अभीबस ने वालेट पार्टनर्स के साथ भी गठबंधन किये हैं, जैसे अमेजन पे, ओला, पेपल, ताकि ग्राहकों को कम लागत के टिकटिंग विकल्प मिलें। ऑफर की अवधि में ग्राहक टिकट के वास्तविक मूल्य के 50-90 प्रतिशत का ही भुगतान करते हैं। इन मार्गों पर अभीबस के ग्राहकों को अब यह ऑफर आधारित लाभ भी पहली बार मिलेंगे। अभीबस लगातार नवोन्मेष और ग्राहक अनुभव की समृद्धि पर केन्द्रित रहता है, लेकिन इसके साथ ही अपने लाभ पर भी नजर रखता है, जिससे ग्राहकों को सबसे विश्वसनीय सेवाएं मिलती हैं और यह ई-कॉमर्स के क्षेत्र की उन चुनिंदा कंपनियों में शामिल है, जो लाभ कमा रही हैं।
कंपनी इस वर्ष मार्च 2020 में समाप्त हो रहे वर्ष में 75 करोड़ रू. राजस्व और 10 करोड़ रू. लाभ के साथ 700 करोड़ जीएमवी के मार्ग पर अग्रसर है। अभीबस के 6 मिलियन से अधिक डाउनलोड्स हो चुके हैं और इसके हर महीने लगभग 4 मिलियन सक्रिय यूजर्स हैं। वर्तमान में विभिन्न राज्य परिवहन निगमों के साथ इसका गठबंधन है, जैसे बीएसआरटीसी, और यह अपने ग्राहकों को 100,000 से अधिक मार्गों पर पहुँच देता है तथा पिछले 5 महीनों में इस पर 1 मिलियन ट्रांजैक्शन हुए हैं, इस प्रकार दोहराव का अनुपात 70 प्रतिशत है।
बाधारहित टिकटिंग सुविधा देने के लिये बिहार राज्य सड़क परिवहन के साथ अनुबंध पर हस्ताक्षर किये
देहरादून। बस टिकटिंग के लिये भारत के सबसे तेजी से बढ़ते ऑनलाइन मार्केटप्लेस ।इीपठने.बवउ ने बिहार स्टेट रोड कॉर्पोरेशन के साथ मिलकर अपनी सेवा का विस्तार किया है। अब ग्राहक बिहार के भीतर और बिहार तथा उत्तर प्रदेश को दिल्ली एनसीआर से जोड़ने वाले बीएसआरटीसी मार्गों पर विश्वसनीय, सुविधा के साथ, कभी भी, कहीं भी जानकारी ले सकेंगे या अपने टिकट बुक कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश़ बिहार मार्ग द्वारा हर साल 300 मिलियन यात्रियों तक पहुंच बनाने की संभावना है।