दि ग्राम टुडे की जिला कार्यकारिणी की बैठक सम्पन्न

जनपद                अयोध्या : दैनिक दिग्राम टुडे, राष्ट्रीय हिंदी दैनिक समाचार पत्र, की जिला स्तरीय मीटिंग  गुलाब बाड़ी फैजाबाद जनपद अयोध्या में आयोजित हुआ बैठक की अध्यक्षता  ब्यूरो चीफ अजय कुमार मांझी एवं संचालन सोहावल तहसील रिपोर्टर दयाशंकर मौर्य ने किया , सचिव अजय कुमार मांझी ने दयाशंकर  मौर्य को प्रेस कार्ड टी शर्ट अथॉरिटी लेटर पुष्प हार पहनाकर राम


सम्मानित किया ,एवं राजकरण बर्मा बीकापुर तहसील रिपोर्टर को प्रेस कार्ड टी-शर्ट  नियुक्ति लेटर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया ,राम आशीष सिंह  को प्रेस कार्ड  टी शर्ट  एवं नियुक्ति लेटर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया, नीलेश कुमार विश्वकर्मा  ब्लॉक रिपोर्टर  को प्रेस कार्ड टी-शर्ट नियुक्ति लेटर एवं पुष्प हार पहनाकर सम्मानित किया ,बैठक में  मांग की गई  कि सरकार पत्रकारों को जल्द से जल्द भत्ता जारी करें  एवं  आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है सरकार इसे रोके ,जिसमें जिला कमेटी  के पदाधिकारियों का चयन किया जाएगा  पत्रकारों के  सुरक्षा भत्ता  के संबंध में चर्चा की जाएगी, जनपद अयोध्या के ब्यूरो चीफ अजय कुमार मांझी ने कहा पत्रकार हितों के लिए संघर्ष जारी रहेगा ,जब तक हम सब पत्रकार बंधुओं को न्याय नहीं मिल जाता, प्रेस मीडिया पत्रकार कल्याण संघ की मांग  को ध्यान में रखते हुए पत्रकार हितों के लिए लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मजबूती प्रदान करते हुए निम्न मांगों पर स्वीकृति देने , यह की भारत देश के अंदर मीडिया का 136 वां नंबर आता है लेकिन यह आजादी आज बेड़ियों में जकड़ कर रह गई है, आए दिन पत्रकारों का उत्पीड़न हो रहा है शोषण हो रहा है सरकार हर वर्ष बजट के बारे में सब के बारे में सोचती है लेकिन लोकतंत्र के चौथे स्तंभ में कार्य कर रहे हो राष्ट्रवादी सोच के पत्रकार जिनका धर्म ही राष्ट्र की सेवा करना है उनके लिए सरकार की तरफ से कभी कोई बजट ना लाया जाता है और ना उनकी तरक्की के लिए उनके बच्चों की परवरिश के लिए उनके स्वास्थ्य की देखभाल के लिए अगर वह किसी घटना का शिकार हो जाए तो उसकी भरपाई के लिए सरकार कोई नहीं बनाती है और ना ही कोई घोषणा करती है लोकतंत्र का चौथा स्तंभ खून के आंसू बहा रहा है ,माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से हमारा निवेदन है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को शामिल करते हुए 


 की तरफ से मांगों को मानते हुए इन्हें तत्काल प्रभाव से स्वीकृति प्रदान करें जल्द से जल्द इस पर कानून बनाने की कृपा करें मांग निम्न प्रकार से है   1 केंद्र व राज्यों में जल्द से जल्द मीडिया कल्याण बोर्ड की स्थापना की जाए इस बोर्ड में चपरासी से लेकर चेयरमैन की नियुक्ति मीडिया से जुड़े कर्मियों की जाए, 2 . भारत देश का पत्रकार आज आर्थिक स्थिति से जूझ रहा है जिसके कारण उस पर आए दिन आरोप लगते रहते हैं जबकि ऐसा नहीं है वह अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाता है चाहे नेताओं के इलेक्शन हो प्रमोशन हो या सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना यह सब कार्य मीडिया ही करता आया है और करता रहेगा आज भारत का पत्रकार आर्थिक तौर पर कमजोर है उसकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक पत्रकार बंधुओं को जोआन कमीशन काम कर रहे हैं या अवैतनिक अपनी सेवाएं देश पत्रकारिता के रूप में दे रहा है उन सब को ₹15000 रुपए महीना  भत्ता की तरफ से देने की घोषणा की जाए,. 3.  आज देश के पत्रकार पर चाहे अफसरशाही को चाहे राजनीतिक लोगों सब हावी होते हुए नजर आ रहे हैं इसके लिए सख्त कानून बनाए जाने पत्रकारों को उनका काम स्वतंत्रता के साथ करने की छूट   हो अगर कोई पत्रकार का उत्पीड़न करता है या उसको डराता धमकाता  है तो उस व्यक्ति के खिलाफ थाने में 24 घंटे के अंदर एफo आई oआर oदर्ज हो, उसको गैर जमानती वारंट जारी कर जेल के अंदर डाला जाए, 4. पत्रकार की आकस्मिक में मृत्यु होने पर या दुर्घटनाग्रस्त होने पर सरकार की तरफ से बगैर कोई फरमा लिटी पूरी करते हुए सूचना के आधार पर उसको सरकार की तरफ से सहायता राशि प्रदान की जाए उसकी मृत्यु पर उसके परिजनों को कम से कम ₹5000000 आकस्मिक दुर्घटना में अपंग होने पर उसे ₹2500000 सरकार की तरफ से तुरंत प्रदान किया जाए ऐसा कानून केंद्र सरकार जल्द से जल्द बनाएं अगर पत्रकार व उसके परिवार में किसी को कोई बीमारी हो तो उसका इलाज सरकार कराए,  5.  देश के सभी हाईवे में बने टोल टैक्स पर मीडिया कर्मियों के वाहन टोल टैक्स फ्री किया जाए,. 6.  भारत देश के अंदर ट्रेन, बस, हवाई जहाज में सभी पत्रकारों को नि:शुल्क यात्रा सरकार की तरफ से कराई जाए वह विदेशों में हवाई सफर भी पत्रकारों की नि:शुल्क हो ऐसा कानून सरकार जल्द से जल्द बनाएं,.     अतः माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी से ब्यूरो चीफ अजय कुमार मांझी  को आशा है कि आप चौथे स्तंभ यानी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक अच्छा कदम उठाते हुए निम्नलिखित मांगों को मानते हुए जल्द से जल्द कानून बनाएंगे हम आपसे ऐसी आशा करते हैं,. ज्ञापन देने वालों में प्रमुख पत्रकार बंधु उपस्थित रहे -  अजय कुमार मांझी ब्यूरो चीफ , दयाशंकर मौर्य सोहावल तहसील रिपोर्टर, राजकरण वर्मा बीकापुर तहसील रिपोर्टर, आशीष सिंह थाना रिपोर्टर श्री राम जन्मभूमि, शोभित राम वर्मा, ध्रुव चंद मौर्य , 
निलेश कुमार विश्वकर्मा ब्लॉक रिपोर्टर सोहावल जनपद अयोध्या, आदि पत्रकार गण मौजूद रहे !