अब नोटिफिकेशन के जरिये मिलेगी ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी

डाकपत्थर ग्राम पंचायत में रहने वाले लोगों को अब एक मिस कॉल पर ग्राम पंचायत से जुड़े विकास कार्यों की जानकारी मिल जाएगी। यही नहीं, भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी लोगों को सीधे मोबाइल पर मिल सकेगी। इसके लिए ग्राम पंचायत में रहने वाले युवा दीपक मलिक ने एक स्मार्ट नोटिफिकेशन सिस्टम बनाया है, जिसके तहत ग्राम पंचायत की जानकारी हासिल करने वाले यूजर्स को 078220990911 नंबर पर मिस कॉल देनी होगी।


 

बीटेक (आईटी) पास दीपक मलिक (35) ने ग्राम पंचायत को यह नोटिफिकेशन सिस्टम निशुल्क उपलब्ध कराया है। दीपक ग्राम पंचायत को आदर्श पंचायत के रूप में साकार होता देखना चाहते हैं। उन्होंने बताया कि सिस्टम के लॉन्च होने के बाद ग्राम पंचायत और आम नागरिकों के बीच एक आपसी सामंजस्य बनेगा। लोगों को एक महीने के कार्यों की रिपोर्ट एक मिस कॉल पर उपलब्ध होगी। इस सिस्टम के जरिए आपातकालीन समय में आम नागरिकों तक सीधे सूचना पहुंचाई जा सकेगी।
====================
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने किया शुभारंभ
बुधवार को विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने इस नोटिफिकेशन सिस्टम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूरे उत्तराखंड में डाकपत्थर पहली ऐसी ग्राम पंचायत होगी जो हाईटेक तकनीक का इस्तेमाल करने में सबसे आगे हैं। पूर्व प्रधान सुबोध गोयल के कार्यकाल के दौरान सबसे पहले डाकपत्थर ग्राम पंचायत ही डिजिटल ग्राम पंचायत हुई थी। वहीं, अब यह ग्राम पंचायत नोटिफिकेशन के जरिए लोगों तक सूचना पहुंचाने वाली पहली ग्राम पंचायत बन गई है। उन्होंने कहा कि डिजिटल होने के बाद लोगों को सीधे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी मिल जाएगी इस मौके पर प्रधान संगठन के अध्यक्ष नरेंद्र तोमर, नीरज चौहान, ऋषि वर्मा, मुकेश वर्मा, काशीराम, रेनू बलोदी, सुनीता गुलेरिया, रविंद्र, सरोज गांधी, मनीष चतुर्वेदी, सुरेंद्र चौहान, हरीश कंडवाल, मधुसूदन कौशिक, गोपाल गोयल, पूरन सिंह, आडी त्यागी, जयपाल चौहान, राकेश शर्मा, आरएस चौहान, जीबी पंत, अनिल अग्रवाल, रमेश सरदार, सरवन सिंह आदि मौजूद रहे।